55+ excel daily use shortcut key

 55+ excel daily use shortcut key 



Ctrl + R

Excel मे दांये भाग को भरने के लिए Use करते है। 

Ctrl + Right Arrow

Range को Right Side ले जाने के लिए Use करते है। 

Ctrl + Left Arrow

Range को Left Side ले जाने के लिए Use करते है

Ctrl + S

Save करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + !

कोमा फॉर्मेट के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + +

Cell, Row और Column Insert के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + #

Date Formatting के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + $

Currency Formatting के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + %

Percent Formatting के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + &

किसी भी चुने हुए Cell में Outline बाउंड्री के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + (

 किसी भी (Rows) को दिखाने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + )

Column को Show करने  के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + *

Current Region को Select करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + @

Time Formatting  के लिए use किया जाता है। 

Ctrl + Shift + ^

Exponelation Format  के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + 4

किसी भी Cell को Currency में बदलने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + 5

Cell को Percentage में बदलने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + 6

Mainly वैज्ञानिक चिन्हों के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + 7

Selection के आसपास Outline Create करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + A

Formula में आर्ग्यूमेंट्स नाम डालने के लिए Use करते है 

Shift + F10

Shortcut Menu दिखने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + F12

किसी Docunment को Print करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + F3

Row और Column के नाम पर सूचि बनाने के लिए Use करते है 

Ctrl + Shift + F6

पिछली विंडो में जाने के लिए Use करते है 

Ctrl + Spacebar

Present के कॉलम को Select करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Tab

Next Workbook को Activate करने के लिए Use करते है 

Ctrl + U

Underline करने के लिए Use करते है 

Ctrl + V

Post को करने के लिए Use करते है 

Ctrl + X

किसी Docunment को Cut करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Y

Repeat करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Z

किसी भी Docunment मे एक कदम पीछे जाने के लिए use करते है। 

Enter

कोई कमांड करने के लिए Use करते है 

F1

Help के लिए Use करते है 

F10

Menu Bar को एक्टिवेट करने के लिए Use करते है 

F11

New Chart के लिए Use करते है 

Alt or F10

Menu को एक्टिवेट करने के लिए Use करते है 

Alt + ’

Format Style डायलॉग बॉक्स के लिए Use करते है 

Alt + =

अपने आप जोड़ने के लिए Autosum के लिए Use करते है 

Alt + Down arrow

Auto Complete List को दिखने के लिए Use करते है 

Alt + Enter

किसी Cell की उसी सेल में नई लाइन शुरू करने के लिए Use करते है 

Alt + Esc

Taskbar में पिछले दो एप्लीकेशन में आने जाने के लिए Use करते है 

Alt + F1

Chart Sheet Insert करने के लिए Use करते है 

Alt + F11

Visual Basic Editor को खोलने के लिए Use करते है 

Alt + F2

किसी Docunment को Save as  के लिए Use करते है 

Alt + F4

Workbook से बहार जाने के लिए Use करते है 

Alt + F8

मैक्रो डायलॉग बॉक्स के लिए Use करते है 

Alt + i + c

Column Insert करने के लिए Use करते है 

Alt + i + r

Row insert करने के लिए Use करते है 

Alt + Shift + F1

New Worksheet के लिए Use करते है 

Alt + Shift + F2

Workbook  save करने के लिए Use करते है 

Ctrl W

Workbook को Close करने के लिए Use करते है 

Ctrl + –

Docunments को delete के लिए Use करते है 

Ctrl + “

ऊपर सेल से मूल्य कॉपी करने के लिए Use करते है 

Ctrl + :

Present का समय डालने के लिए Use करते है 

Ctrl + ;

आज की डेट डालने के लिए Use करते है 

Ctrl + 0

किसी Column को Hide करने के लिए Use करते है 

Ctrl + 1

Cell डायल log Box को फॉर्मेट करने के लिए Use करते है 

Ctrl + 2

किसी Docunment को बोल्ड के लिए Use करते है 

Ctrl + 3

किसी Docunment को इटैलिक के लिए Use करते है 

Ctrl + 4

किसी Docunment मे अंडरलाइन के लिए Use करते है 

Ctrl + 5

किसी Docunment को काटने के लिए Use करते है 

Ctrl + 6

ऑब्जेक्ट को दिखने या छुपाने के लिए Use करते है 

Ctrl + 7

टूलबार को दिखने या छुपाने के लिए Use करते है 

Ctrl + 8

आउटलाइन सिंबल देखने के लिए Use करते है 

Ctrl + 9

 (Row) hide करने  के लिए Use करते है 

Ctrl + A

Range के सभी सेल्स को सेलेक्ट करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Alt + F9

All Worksheet की पूरीCalculation करने  के लिए Use करते है 

Ctrl + Alt + Shift + F9

सब कुछ मापने के लिए Use करते है 

Ctrl + B

किसी भी Text को Bold करने के लिए Use करते है 

Ctrl + C

किसी भी Text को कॉपी करने के लिए Use करते है 

Ctrl + D

किसी भी Text मे कॉलम भरने के लिए Use करते है 

Ctrl + End

Worksheet के आखरी सेल में जाने के लिए Use करते है 

Ctrl + Enter

एक सेल के सभी कॉलम में एक ही चीज भरना Use करते है 

Ctrl + F

Search करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F10

Minimize या Restore करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F11

4.0 मैक्रो शीट डालने के लिए Use करते है 

Ctrl + F12

किसी भी File को Open करने लिए Use करते है 

Ctrl + F3

Name को Define करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F4

Close करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F5

Window Sixe Restore करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F6

Next Workbook Window में जाने के लिए Use करते है 

Ctrl + F7

Window को Move करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F8

Window Resize करने के लिए Use करते है 

Ctrl + F9

Workbook Minimize करने के लिए Use करते है 

Ctrl + G

Go to के लिए Use करते है 

Ctrl + H

Replace करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Home

किसी Sheet के पहले डब्बे में जाने के लिए Use करते है 

Ctrl + I

किसी Docunments को इटैलिक करने के लिए Use करते है 

Ctrl + K

Hyperlink को Add करने के लिए Use करते है 

Ctrl + N

नई वर्कबुक के लिए Use करते है 

Ctrl + N

New Workbook  के लिए Use करते है 

Ctrl + O

Files को Open (खोलने) के लिए Use करते है 

Ctrl + P

Docunments को प्रिंट करने के लिए Use करते है 

Ctrl + Page Down

अगली वर्कशीट में जाने के लिए Use करते है 

Ctrl + Page Up

पिछली वर्कशीट में जाने के लिए Use करते है 

 

Post a Comment

Please Don't Enter any Spam link in the Comment Box.otherwise you have been blocked.

Previous Post Next Post