What Is Keyboard In Hindi || Full Explaination of keyboard in hindi

 What Is Keyboard In Hindi ? की-बोर्ड क्या है?

What is a keyboard

हेल्लो दोस्तों, कैसे हो आप लोग आज हम आपको कंप्यूटर की-बोर्ड What is a keyboard के बारे में बताने जा रहे है। वैसे तो आप लोग को कीबोर्ड के बारे में पता ही होगा। लेकिन आज हम आपको कीबोर्ड की बारे में बेहतर ढंग से समझाने की कोशिश करेंगे। जैसे कि की-बोर्ड क्या होता है, की-बोर्ड का उपयोग कहां कहां करते हैं, की-बोर्ड में कितने Keys होते हैं, इन सारे Keys का क्या क्या काम है, की-बोर्ड से हम क्या-क्या काम कर सकते हैं और की-बोर्ड को हम कौन-कौन से डिवाइस में जोड़ सकते हैं। इन सारी चीजों के बारे में हम आज आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देंगे। तो बने रहे कंप्यूटर ज्ञान हिंदी के साथ तो चलो शुरू करते हैं।

की-बोर्ड एक टाइपराइटर की तरह दिखाई देता है इसका उपयोग कंप्यूटर में टैक्सट (Text) टाइप करने के लिए किया जाता है। सरल भाषा में समझे तो इसका उपयोग कंप्यूटर को जानकरी देने के लिए किया जाता है। कीबोर्ड से जो कुछ भी टाइप किया जाता है, वह मॉनीटर पर दिखाई देता है। इसे स्टैंडर्ड इनपुट डिवाइस (Standard Input Device) के रूप में भी जाना जाता है। कंप्यूटर का कीबोर्ड, टाइपराइटर के कीबोर्ड की तरह ही होता है लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त कीज़ (Keys) होती है। आमतौर पर मिलने वाले कीबोर्ड में 104 कीज़ होती है।

अल्फ़ान्यूमेरिक (Alphanumeric Keys)

इसमें अक्षरों के साथ-साथ संख्याएँ होती है। Alphanumeric Keys एक की-बोर्ड पर Keys होती हैं जो अक्षरों या संख्याओं और कभी-कभी अन्य प्रतीकों से मिलकर होती हैं। इनमें A से Z तक अक्षर, साथ ही अंक 0 से 9 तक शामिल हैं।

पंक्चुएशन कीज़ (Punctuation Keys)

वह विराम चिह्न कुंजियों की कुंजियाँ हैं जो विराम चिह्न से संबंधित हैं। इन कुंजियों के उदाहरणों में इसमें कोलन (colon (:) ), सेमीकोलन (semicolon (;) ), प्रश्नवाचक चिन्ह (question mark (?) ), एक कोट (single quotes (‘) ) और दोहरे कोट्स (double quotes (“) ) होते है।

विशेष कीज़ (Special Keys)

इसमें ऐरो कीज़ (Arrow Keys), फंक्शन कीज़ (Function Keys (F1 से F2 तक) ) और कण्ट्रोल कीज़ (Control Keys) होती है।

आज आप ने क्या सीखा?

इस पेज में हमने What is a keyboard | की-बोर्ड क्या है? के बारे में बेहतर ढंग से समझाने की कोशिश की है, मैं आशा करता हूँ  की आपको कंप्यूटर के विभिन्न भागों  के बारे में अच्छे से जानकारी हो गयी है।

अगर आपको कंप्यूटर के की-बोर्ड के बारे में पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों और अपने सहपाठियों के पास शेयर जरुर करें और कुछ जानकारी चाहिए तो Comment Box में अपनी राय प्रस्तुत करे और इसी तरह की और जानकारी चाहिए तो हमसे Facebook और Telegram में जुड़ सकते है।

Post a Comment

Please Don't Enter any Spam link in the Comment Box.otherwise you have been blocked.

Previous Post Next Post